रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत पर वहां की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया। बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत का दूरगामी प्रभाव अगले लोकसभा चुनाव में दिखेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने येन-केन-प्रकारेण सरकारी तंत्र का भी दुरुपयोग कर बंगाल में सत्ता हथियाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। बावजूद इसके जनता ने भाजपा की मंशा भांपते हुए उन्हें सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के नाम पर वोट लेने वालों को बंगाल की जनता ने करारा जवाब दे दिया है।

पुस्तकः विश्व की प्राचीनतम सभ्यता लेखकः पं. अनूप कुमार वाजपेयी,कई पुरस्कारों से पुरस्कृत समीक्षा प्रकाशन, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, मूल्य-2000 रुपये लेखक ने राजमहल पहाड़ियों और चट्टानों पर संसार के प्राचीनतम आदिमानव के पदचिन्ह ढूंढ निकाले। पता-वाजपेयी निलयम, नया पारा, दुमका झारखंड