-देवेंद्र गौतम

पुस्तकः विश्व की प्राचीनतम सभ्यता लेखकः पं. अनूप कुमार वाजपेयी,कई पुरस्कारों से पुरस्कृत समीक्षा प्रकाशन, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, मूल्य-2000 रुपये लेखक ने राजमहल पहाड़ियों और चट्टानों पर संसार के प्राचीनतम आदिमानव के पदचिन्ह ढूंढ निकाले। पता-वाजपेयी निलयम, नया पारा, दुमका झारखंड
सार्क देशों के पत्रकारों के संगठन अंतर्राष्ट्रीय सार्क जर्नलिस्ट फोरम ने झारखंड के जाने-माने पत्रकार सुशील भारती को फोरम के इंडिया चैप्टर का महासचिव बनाया है। यह सम्मानजनक जिम्मेदारी उन्हें हाल में ही मिली है। अभी भारत की पत्रकारिता विश्वसनीयता के जिस गंभीर संकट से घिरी हुई है और सत्ता की गणेश परिक्रमा को ही अपनी उपलब्धि मानने लगी है ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संगठनो से जुड़कर ही जनता का विश्वास दुबारा जीतने का प्रयास किया जा सकता है। श्री भारती ने इस जिम्मेदारी के लिए श्री राजू लामा , प्रेसिडेंट ( काठमांडू , नेपाल ) , जेनरल सेक्रेटरी मो अब्दुर्रहमान ( ढांका , बांग्लादेश ) , वाइस प्रेसिडेंट रामनाथ विद्रोही एवं सार्क से जुड़े देशों (भारत , नेपाल , बांग्लादेश , अफगानिस्तान , पाकिस्तान , भूटान , श्रीलंका एवं मालदीव ) की सभी कार्य समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। दिल्ली के पत्रकार देवेंद्र गौतम, मजकूर आलम, पटना के कौशल किशोर, रांची के नवल किशोर सिंह सहित सैकड़ों पत्रकारों ने शुशील भारती जी को इसके लिए बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए उनका संगठन सदैव तत्पर रहेगा।