बोतलबंद पानी के खिलाफ हल्लाबोल की तैयारी
राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक पवन श्रीवास्तव ने दी जानकारी
पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक पवन श्रीवास्तव रांची आए तो उनसे उनके आगामी कार्यक्रमों के संबंध में लंबी बातचीत हुई। अभी उनका संगठन पानी के व्यापार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी में हैं। संगठन के संस्थापक केएन गोविंदाचार्य और संगठन मंत्री बसव राज पाटिल के साथ मिलकर इसकी रणनीति तैयार की जा रही है। पवन श्रीवास्तव का मानना है प्रकृति ने जीव-जंतुओं को जो चीजें मुफ्त उपहार स्वरूप प्रदान की हैं, उनका व्यापार करना गलत है। बोतलबंद पानी का व्यापार बहुराष्ट्रीय कंपनियों की एक अमानवीय साजिश है। उन्होंने पहले भूतल के जल श्रोतों को प्रदूषित किया। फिर भूमिगत जल का बेतहाशा दोहन किया। आज पानी का व्यापार खरबों डॉलर का हो गया है। जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेवारी है। जबकि सरकार स्वयं रेल नीर जैसे उत्पादों के जरिए पानी के व्यापार का हिस्सा बन चुकी है। पवन जी का कहना है कि राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन पहले सरकार को ज्ञापन देकर पानी के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी। इसके लिए एक समय सीमा देगी और सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो देश के हर जिले में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट्स को जनता के बल पर बंद कराने का काम किया जाएगा।