रांची। सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो से एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को विधायक आवास में मिला। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सोमवार को सदन में शून्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकारों की अन्य मांगों को लेकर मुद्दा उठाने के लिए एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने श्री महतो के प्रति आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में एसोसिएशन के बिहार झारखंड बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया, जितेंद्र ज्योतिषी, राजकुमार, मोहम्मद सईद, नवल किशोर सिंह व संदीप जैन शामिल थे।

पुस्तकः विश्व की प्राचीनतम सभ्यता लेखकः पं. अनूप कुमार वाजपेयी,कई पुरस्कारों से पुरस्कृत समीक्षा प्रकाशन, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, मूल्य-2000 रुपये लेखक ने राजमहल पहाड़ियों और चट्टानों पर संसार के प्राचीनतम आदिमानव के पदचिन्ह ढूंढ निकाले। पता-वाजपेयी निलयम, नया पारा, दुमका झारखंड