झारखण्ड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष नुरूल होदा के असामयिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा मोराबादी स्टेडियम में हुई। जहां तलवारबाजी संघ के हाल में श्री होदा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं दो मिनट का मौन रखा गया।इस अवसर पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अर्चित आनंद ने कहा कि श्री होदा ने अपना पूरा जीवन खेल के विकास में लगा दिया। साथ ही उम्र के इस पड़ाव में भी वो खेल के विकास के लिए तत्पर थे। उन्होंने कहा कि श्री होदा की स्मृति में तलवारबाजी संघ एक प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। शोकसभा में श्री पारिजात परिमल,सुशीला कूजुर, करमवीर उरांव,रामाशीश एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।

पुस्तकः विश्व की प्राचीनतम सभ्यता लेखकः पं. अनूप कुमार वाजपेयी,कई पुरस्कारों से पुरस्कृत समीक्षा प्रकाशन, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, मूल्य-2000 रुपये लेखक ने राजमहल पहाड़ियों और चट्टानों पर संसार के प्राचीनतम आदिमानव के पदचिन्ह ढूंढ निकाले। पता-वाजपेयी निलयम, नया पारा, दुमका झारखंड